भागवत कथा में क्षेत्र में उमड रही है भीड़ कथा में लोग लगा रहे हैं आस्था की डुबकी
Crowds are gathering in the area for the Bhagwat Katha, people are taking a holy dip in the Katha
गिरिराज धरण मैं तो तेरी शरण”
आजमगढ़।अहिरौला क्षेत्र में श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के तत्वावधान में कथा का आयोजन हो रहा है आज कथा के पाचवे दिवस कथा वक्ता श्री श्रीविष्णुदत्त शर्मा (श्रीधाम वृन्दावन) महराज श्री नें अपने पावन उद्गार में ब्यक्त किया कि आज जो भागवत जी की कथाएं आयोजित हो रही हैं यह केवल संतों की करुणा का ही प्रतिफल है। जगत के कल्याणार्थ ही संत जन धराधाम पर विचरण करते हैं। प्रस्तुत पावन कथा आजमगढ़ जनपद के पूरादुबे, अहिरौला में आयोजित हो रहा है। पंडित श्री श्रीराम पांडेय जी जो कि स्वयं भागवत जी के उद्भट विद्वान हैं, आपके सुपुत्र आचार्य हर्षचरित(देवेन्द्र)पांडेय जी मुंबई में रहकर देश विदेश में कर्मकाण्ड एवं श्रीमद्भागवत जी की कथा कहते हैं।
आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में कर्मकाण्ड के आचार्य श्री बलभद्र गुरु जी अपने सहयोगी आचार्य जनों के साथ प्रभात की मंगल बेला से ही पूजन एवं पारायण के कार्य प्रारंभ करते हैं।
आयोजन में श्री श्री 108 श्रीक्षेत्र दुर्वासाधाम महामंडलेश्वर शुभम दास जी महाराज तथा मंडलेश्वर मुन्ना बाबाजी (दैवज्ञ) महाराज भाजपा नेता नरेंद्र सिंह,डा अजय पांडेय,पत्रकार सौरभ मिश्र,अरुण उपाध्याय योगेन्द्र चौबे ग्राम प्रधान शत्रुघ्न कन्नौजिया मनिकलाल यादव रवीश पांडेय , आचार्य मधुसूदन उपाध्याय आदि की गरिमामई उपस्थिति है।