आपदा मित्र प्रशिक्षण के लिए जनपद से लखनऊ रवाना हुए होमगार्ड
जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोहीl आपदा मित्र परियोजना के अंतर्गत राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ में 21 अगस्त से 01 सितंबर तक 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु चयनित 100 होमगार्डों (80 पुरुष व 20 महिला) के एसडीआरएफ की आरक्षित बस को जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, विशाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी विशाल सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त करने जा रहे होमगार्डों को संबोधित करते हुए कहा, “आपदा मित्र परियोजना का उद्देश्य आपदाओं के समय लोगों की मदद करना और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपको आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिससे आप आपदाओं के समय बेहतर ढंग से काम कर सकेंगे।”
उन्होंने कहा, “यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आपके लिए एक अवसर है, जिससे आप अपने कौशल को विकसित कर सकते हैं और आपदाओं के समय लोगों की मदद कर सकते हैं।”
प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले होमगार्डों को आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी जाएगी, जैसे कि आपदा प्रबंधन के सिद्धांत, आपदा प्रबंधन के लिए तकनीकी जानकारी, आपदा प्रबंधन में संचार की भूमिका, और आपदा प्रबंधन में सामुदायिक भागीदारी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद, होमगार्डों को आपदा मित्र के रूप में प्रमाणित किया जाएगा और वे आपदाओं के समय लोगों की मदद करने के लिए तैयार होंगे।
इस अवसर अपर जिलाधिकारी ( वि/रा) कुंवर वीरेंद्र मौर्य ,जिला कमांडेंट चंदन सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ. पंकज कुमार, आपदा विशेषज्ञ अंकित सिंह, आपदा बाबू सौरभ श्रीवास्तव एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।