“जबलपुर में सड़क विवाद बना हिंसक, पुलिस ने लूट से किया इनकार”
"गढ़ा क्षेत्र में युवक से मारपीट, पुलिस और पीड़ित के बयान में फर्क"
जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत जसपुर सिटी के पास रहने वाले कृष्णकांत दुबे बीती श्याम जब अपने कार्यालय का काम निपटाकर घर जा रहे थे तभी पिशन हरि की मडिया के पास अर्टिगा कार में सवार कुछ युवकों ने पहले तो कृष्णकांत के साथ गाली गलौज की और फिर उसके बाद आरोपियों में से एक ने बंदूक निकालकर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उसके पास में रखें₹25000 छुड़ा लिए गए एवं उसके मोबाइल को जमीन में पटक कर तोड़ दिया गया पीड़ित ने इसकी शिकायत गढ़ा थाने में दर्ज कराई है जिसके आधार पर प्रकरण दर्ज करते हुए जांच की जा रही है इधर पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की लूट से साफ-साफ इनकार किया गया है पुलिस की माने तो सड़क पर गाड़ी चलाने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद हल्की कहा सुनी हुई है बहरहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट