भाजपा उम्मीदवार रविंद्र कुशवाहा 08 मई को करेंगे नामांकन -लोकसभा क्षेत्र 71 सलेमपुर
सुखपुरा इंटर कालेज के मैदान में आयोजित होगी नामांकन रैली -प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सूर्यप्रताप शाही, ओमप्रकाश राजभर कि सहभागिता
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया : संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 71 सलेमपुर से भाजपा उम्मीदवार सांसद रवींद्र कुशवाहा 08 मई को नामांकन करेंगे। नामांकन के बाद सुखपुरा इंटर कालेज में नामांकन रैली आयोजित होगी। रैली में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर की सहभागिता होगी।
सलेमपुर लोकसभा में मतदान के अंतिम चरण एक जून को मतदान होना है। सात मई से नामांकन शुरू हुआ। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दूसरे दिन ही सांसद रवींद्र कुशवाहा अपना नामांकन कर रहे हैं। नामांकन को भव्य और दिव्य बनाने की तैयारी पूर्ण हो गई है। नामांकन कार्यक्रम को अद्वितीय बनाने के लिए सुखपुरा इंटर कालेज में नामांकन रैली आयोजित की गई है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर सहित दर्जन भर मंत्री और विधायक सहभागिता करेंगे।