आजमगढ़:बस पेड़ से टकराई बाल -बाल बचे यात्री
आजमगढ़:मार्टिनगंज से शिवम सिंह की रिपोर्ट
दीदारगंज-आजमगढ़:दीदारगंज थाना क्षेत्र के हैदराबाद डगरा के पास सरायमीर दीदारगंज मार्ग पर बुधवार को दिन में लगभग बारह बजे सरायमीर की तरफ से खेतासराय की तरफ जा रही यात्रियों को लेकर बस अनियंत्रित होकर मार्ग के किनारे पेड़ से टकराकर गड्ढे में करवट हो गई। सभी यात्री बाल बाल बच गए किसी के हताहत होने की सूचना नही है।