आजमगढ़:जगत इंटर कॉलेज खुरासन गद्दोपुर के छात्राओं ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम, क्षेत्र के लोगों ने की सराहना
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़ जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के मामले में फूलपुर क्षेत्र के खुरासन गद्दोपुर स्थित जगत इंटर कॉलेज का नाम भी शामिल है । जानकारी के लिए आपको बता दे की इस विद्यालय के छात्राओं द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में परचम लहराने का कार्य किया है जिसका क्षेत्र में लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं ।
विद्यालय प्रबंधन को लोगों द्वारा बधाई देने का ताता लगा हुआ है प्रबंधक और प्रधानाचार्य के नेतृत्व में अध्यापकों द्वारा यह एक कठिन परिश्रम का फल है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । जगत इंटर कॉलेज खुरासन गद्दोपुर के छात्राओं ने अच्छे मेरिट से उत्तीर्ण होने का रिकॉर्ड बनाया है । इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में टॉपर की सूची इस प्रकार है अन्टिल यादव 90.2% , काजल यादव 87.6%, रानी गौतम 83.2%, मोनी यादव 83%, आलिया असलम 82.8%, संध्या 80.6%, इस्मत जेहरा 80%, अंशिका प्रजापति 79.6%, अंशु 79.6%, शिवांगी 79.2%, अंक पाकर अपने क्षेत्र व विद्यालय प्रबंधन और परिवार का नाम रोशन किया है । उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं ने पूरा श्रेय विद्यालय परिवार व अपने माता-पिता को दिया है । वही हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का सूची इस प्रकार है महक विश्वकर्मा 90.83%, विशाल मौर्या 84%, बबीता 83.5%, खुशी राजभर 82.16%, शिफा मारिमा 82.16%, मुस्कान गौतम 81.5%, किस्मत वानो 81.16%, अंजली 80.5%, रिया राजभर 80.3%, जिकरा बानो 80.3%, शामिल हैं । विद्यालय प्रबंधन के तरफ से प्रबन्धक आयुष विश्वकर्मा, प्रधानाचार्य हरीलाल आर्य, अध्यापक अबुल कलाम, हृदय नारायन यादव, मनोज यादव, अवधेश राजभर इत्यादि ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य का कामना किया है ।