Azamgarh:कप्तानगंज पुलिस ने लूट करने वाले को 550 रुपए व मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार
कप्तानगंज पुलिस ने लूट करने वाले को 550 रुपए व मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
दिनांक 23.08.2024 को वादी मुकदमा महेन्द्र कुमार पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम करुवा मुबारकपुर थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना कप्तानगंज पर तहरीर दिया गया कि दिनांक 22.08.2024 की शाम को वादी मंझारी से करूवा मुबारकपुर की तरफ अपनी बाइक से जा रहा था रास्ते में असरफपुर गाँव में कचरा घर के पास अभियुक्त 1-आयुश यादव पुत्र चन्दु यादव निवास बेलापट्टी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़, व 2-राजा निषाद पुत्र रामप्यारे निषाद ग्राम लेदौरा थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ ने वादी से मारपीट कर 4300 रूपया नगद व 01 स्मार्ट वाच छीन लिये जिसके सम्बन्ध में थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0- 265/24 धारा 309(6) BNS बनाम 1-आयुश यादव पुत्र चन्दु यादव निवास बेलापट्टी, व 2-राजा निषाद पुत्र रामप्यारे निषाद ग्राम लेदौरा के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाल द्वारा प्रारम्भ की गयी।
आज दिनांक 24.09.2024 को उ0नि0 अजय कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राजा निषाद पुत्र रामप्यारे निषाद ग्राम लेदौरा थाना अहरौला जनपद आजमगढ उम्र करीब 22 वर्ष को कप्तानगंज-अहरौला ओवरब्रीज के निचे से समय करीब 13:30 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके पास से लूट के 550 रुपये तथा घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल बरामद हुआ।
दिनांक 22.08.2024 को उसने अपने मित्र आयुष यादव आजमगढ के साथ मिलकर ग्राम असरफपुर मे 01 व्यक्ति से 4300/- रुपया व 01 स्मार्ट वाच मार पीट कर छीने थे तथा लुटी हुयी घड़ी को ईट से कुच कर नहर में फेक दिया ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 अजय कुमार, का0 अखिलेश यादव, का0 साजिद अली थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़।