Akola news:कायदे मे रहोगे. तो फायदे मे रहोगें,आय पी एस रितू खोखरसीआज अकोट भव्य गणेश विसर्जन प्रशासन शांतिपूर्ण विदाई के लिए तैयार
महाराष्ट्र अकोट मोहम्मद जुनैद
अकोला /अकोट:जो कायदे में रहेगा वही फायदे में रहेगां पुलिस प्रशासन पुरी तरहा सक्षम है और हर बारीक से बारीक चीज़ पर नजर रखे हुए है चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है अबतक करीबन 300 लोगो को तडीपार कर दिया गया है ईस लिए आप निर्भय होकर अपना त्योहार मनाए ऐसा प्रतिपादन आय पी एस अधिकारी रीतू खोखर के किया वे गजानन नगर की फिर्डम स्कूल मे पूर्व नगराध्यक्ष पुरुषोत्तम चौखंडे सामाजिक कार्यकर्ते कदीर भाई ठेकेदार और पत्रकार वसीम अहमद खान द्वारा आयोजित शांतता समिती की सभा मे बतोर मुख्य अतिथी बोल रही थीमंच पर शहर थानेदार तपन कोल्हे psi अख्तर शेख संचालक निलेश झाडे और कदीर भाई ठेकेदार उपस्थित थे, रितू खोखर ने आगे कहा की सोशल मीडिया का इस्तेमाल सोच समझ कर करे देखा गया है की 16 से 22 साल की उम्र के बच्चे ही सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करते पाय गये है अगर उन पर पुलिस कारवाई होती है तो ऊनका पुरा भविष्य खराब हो सकता है किसी भी तरहा कोई भी जमाव पुलिस थाने तक नही आना चाहिए,यह बर्दाश्त नही किया जाएगा विसर्जन का समय रात 10 बजे तक ही है ईस लीए समय के अंदर विसर्जन निपटाले थानेदार तपन कोल्हे ने भी मार्गदर्शन करते हुए कहा मेरी पुरी सर्वीस मे मैने देखा अकोट के लोग कानुन का पालन करने वाले और समझदार है कुछ ही है जो माहोल खराब करते है उनके लिये हम काफी है जो गुन्हा करेंगा ऊस पर हम सख्त कारवाई करेंगे हमारा काम गुन्हागार को माफ करना नही है,कार्यक्रम का प्रस्ताविक वसीम अहमद खान ने कीया संचालन शर्मा सर ने किया और आभार प्रदर्शन धारोली वेस चोकी के मेजर हिंमत दंदी ने किया इस मौके पर चंदु सेठ अग्रवाल आस्की किड्स के संचालक नितीन झाडे सर सामाजिक कार्यकर्ते विजय जितकार पुर्व नगर सेवक अफझल खान मनीष कराले मनोज चंदन योगेश वर्मा अ. रफिक टेलर जफर खान गायकी सर संजय आठवले संतोष विणके दिपक वर्मा सलीमभाई बिर्याणी वाले मुबारक अली नुसरत अली अन्सार भाई अनटु शेख इरफान फरकाडे मेजर नासीर शेख आदी गणमान्य व्यक्ती उपस्थित थे