पी जी कालेज भुड़कुड़ा के वरिष्ठ प्राध्यापक गण के द्वारा क्षेत्रीय गावों का भ्रमण

रिपोर्ट सुरेश पांडे

जखनिया गाजीपुर।आज पी जी कालेज भुड़कुड़ा के वरिष्ठ प्राध्यापक गण प्रो रमेश कुमार , प्रो शिवानन्द पांडेय, डा राजेश केशरी, डा शेषनाथ यादव के द्वारा महाविद्यालय में अध्यापन कार्य के प्रति दृढ़ संकल्प के साथ छात्र/ छात्राओं की अधिकतम उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु क्षेत्रीय गावों का भ्रमण किया गया !! आज के भ्रमण कार्यक्रम में प्रो रमेश कुमार, प्रो शिवानन्द पांडेय, डा राजेश केशरी, डा शेषनाथ यादव के द्वारा मोलनापुर उर्फ तालगांव एवं कुड़ियां गांव में प्रधानगण धर्म देव यादव, परशुराम राजभर, राम अवध राम आदि के साथ उक्त गाँव के अभिभावकों एवं छात्र / छात्राओं से गहन सम्पर्क किया गया तथा गम्भीरता पूर्वक पठन पाठन एवं अन्य शैक्षिक गतिविधियों में शामिल होने हेतु प्रेरित किया गया!! यह अभियान पूरे क्षेत्र में में अभिभावक गण एवं छात्र / छात्राओं को महाविद्यालय में प्रवेश हेतु प्रेरित करने हेतु चलता रहेगा !!

Related Articles

Back to top button