कांग्रेस की बैठक में विधानसभा घेराव पर हुई चर्चा 

18 दिसंबर को कांग्रेस जनों द्वारा लखनऊ में विधानसभा का किया जाएगा घेराव 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक शनिवार को पार्टी के जिला कार्यालय गिरधरपुर में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ.राजेंद्र कुमार दूबे राजन ने की। जिसमें 18 दिसंबर को होने वाले घेराव कार्यक्रम की सफलता के लिए विचार विमर्श किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी मकसूद खां ने कहा कि आगामी 18 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। उन्होंने जनपद के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि सभी को घेराव के कार्यक्रम में पूरी जिम्मेदारी के साथ लखनऊ आना है। उनके द्वारा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं सुरेश चंद्र मिश्र, माबूद खां व वसीम अंसारी ने घेराव कार्यक्रम की सफलता के लिए आवश्यक उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही जिला प्रभारी से कहा कि भदोही जनपद के सभी कार्यकर्ता घेराव कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।

इस मौके पर मुख्य रूप से सत्येंद्र प्रकाश तिवारी,‌ सुरेश चंद्र उपाध्याय, हरिश्चंद्र दूबे, सुबुक्तगीन अंसारी, राजेंद्र मौर्य, संतोष पाल, महेश मिश्र, शिव पूजन मिश्र, नाजिम अली, विनोद सरोज व नितिन सिंह आदि सहित अनेक लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button