Azamgarh:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति पर्यावरण समिति एवं वृक्षारोपण समिति की हुई बैठक
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति पर्यावरण समिति एवं वृक्षारोपण समिति की हुई बैठक
रिपोर्ट राकेश श्रीवास्तव
जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति, पर्यावरण समिति एवं वृक्षरोपण समिति की बैठक सामाजिक वन की प्रभाग आज़मगढ़ द्वारा अयोजित की गई। इस बैठक के प्रमुख बिंदु जन जागृति अभियान, नदियों के किनारे वृक्षारोपण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सीवेज उपचार, प्लास्टिक उन्मूलन एवं त्यौहारों में नदियों में मूर्ति विसर्जन प्लास्टिक तथा पूजा सामग्री के प्रवाह पर रोकना।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका को निर्देश दिए कि एसएसटीपी का निर्माण कार्य शत प्रतिशत पूर्ण होने के साथ ही उसको संचलित करने के लिए संचालक विभाग को हस्तानांतरित करने की प्रक्रिया पूर्ण की जाए। जिलाधिकारी ने नगर पालिका को यह भी निर्देश दिए गए कि जिले में एक विशिष्ट कार्य योजना तैयार कर अतिशीघ्र प्रेषित करें। त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए घाटों की साफ-सफाई के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
पर्यावरण समिति की कार्यवाही में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जैव चिकित्सा प्रबंधन हेतु विशेष तत्परता बरतरने हेतु निर्देश दिये। इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट प्रबंधन के संदर्भ में जिलाधिकारी ने प्रदुषण नियंत्रन बोर्ड को निर्देश दिए कि सभी सरकारी कार्यालयों को पत्र के माध्यम से कार्यालय में उत्पन होने वाले ई-वेस्ट के निस्तारण हेतु संबन्धित निजी संस्थानों के बारे में अवगत कराया जाए, जिनसे वे संपर्क स्थापित कर ई वेस्ट प्रबंधन के प्रति प्रभावी कार्यवाही कर सकें। वेटलैंड समिति की कार्यवाही के अंतर्गत जिलाधिकारी ने शारदा सहायक खंड 32 के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि वेटलैंड कायाकल्प के लिए अपने स्तर पर बनाए गए प्रोजेक्ट के क्रियांवयन के लिए उपयुक्त कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वृक्षरोपण की जिओ टैगिंग में पिछड़ रहे विभाग जल्द से जल्द अपने बचे हुए वृक्षों की जिओ टैगिंग करवाएं एवं उनको सुरक्षित रखने के लिए प्रयास करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, डीएफओ श्री जीडी मिश्र, डीप्टी सीएमओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।