आजमगढ़:28 जून से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रारंभ होजाएगी चहल-पहल तथा 25 जून से स्कूल पहुंच कर शिक्षक बजाएंगे अधिकारियों की टहल
Azamgarh: Primary and upper primary schools will start from June 28 and From June 25, teachers will reach schools and play the officials' patrol

रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़ जनपद के अजमतगढ़ व हरैया विकासखंड शिक्षा क्षेत्र में अभी दर्जन ऐसे विद्यालय हैं जहां भवन जर्जर बने हुए हैं।
शिक्षा क्षेत्र अजमतगढ़ के प्राथमिक विद्यालय पारनकुंडा, प्राथमिक विद्यालय मसोना आदि ऐसे विद्यालय हैं जहां जर्जर भवन है, तो वहीं हरैया शिक्षा क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल गड़ेरुवा , प्राथमिक विद्यालय इटैली आदि ऐसे विद्यालय हैं जहां जर्जर भवन आज भी पड़े हुए हैं।
28 जून 2024 को बच्चों का प्रवेश पहली बार विद्यालय में होगा ।विद्यालय में प्रवेश लेने के बाद चहल-पहल हो जाएगी तो वहीं स्कूलों में पड़े जर्जर भवन खतरा का घंटी बजा रहा है ।जर्जर भवन ऐसे हैं जो कभी भी किसी भी समय गिर सकते हैं। और बच्चे इस कैंपस में खेलते हुए पढ़ते नजर आएंगे। जर्जर भवन होने से खतरा बना हुआ है। बच्चों के साथ कभी भी बड़ी दुर्घटना इन जर्जर भवन के कारण हो सकता है ।इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी हरैया अशोक राय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापकों से सूची मंगाई गई है कितने जर्जर भवन है जानकारी नहीं है।
यही हालात कमोबेश अजमतगढ़ शिक्षा क्षेत्र का है। खंड शिक्षा अधिकारी अजमतगढ़ कुलदीप नारायण सिंह ने बताया कि जर्जर भवन तो है पर इसकी पूरी जानकारी नहीं है। संबंधित प्रधानाध्यापकों से इसकी सूचना मांगी गई है।



