मजलूमों मजदूरों नौजवानों किसानों के अधिकारो के लड़ाई लड़ने वाले वामपंथी नेता का निधन
कमजोरों के हको के लड़ाई लड़ने वाले विचर धारा के नेता अतुल कुमार अंजाजान के निधन पर शोक सभा सम्पन्न
रिपोर्ट संजय सिंह बलिया
रसड़ा(बलिया) नगर के एक नेता व समाज सेवी, विशाल चौरसिया के पुरानी मस्जिद के निकट स्थित आवास पर एक शोक सभा की बैठक हुई। बैठक में अतुल कुमार अंजान के निधन पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।जिसमें सुरेंद्र सिंह पूर्व मंत्री ने कहा माननीय श्री अतुल कुमार अजान एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से रहे व लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे सदैव गरीबों मजदूरों नौजवान किसान मजलूमों की लड़ाई लड़ते रहे। वह वामपंथी विचारधारा के साथ धर्मनिरपेक्षता और राष्ट्र की हमेशा पक्ष में खड़े रहे और पक्षधर थे।वह किसान ग्रामीण खेतीहर मजदूर के लिए हरदम संघर्षरत रहे ऐसे महान व्यक्ति के निधन पर हम शोक संवेदना अपने हृदय से प्रकट करते हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें ।वह उनके परिवार को दु:खद घड़ी में शक्ति प्रदान करें।
जिसमें मुख्य रूप से शोक सभा में उपस्थित सुरेंद्र सिंह पूर्व मंत्री , विशाल चौरसिया, प्रदीप तिवारी,आशुतोष पांडे, राघवेंद्र सिंह, सुनील राम,अलाउद्दीन अंसारी, सूर्यकांत यादव इत्यादि लोगों उपस्थित रहे।