मलाई की गर्मी भाजपा नेताओं के सर चढक़र बोल रही है- जूली
The heat of the cream is getting to the head of BJP leaders- Julie
अलवर ।( मनोहर लाल शर्मा राजस्थान प्रभारी)
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि पर्ची वाली सरकार सदन में स्थगन पर चर्चा नहीं करा पा रही हैं वही विपक्ष के सवालों जवाब भी नहीं दे पा रहे। उन्होंने कहा कि नए जिले और संभागों को लेकर सदन में आज गतिरोध बना रहा।
नेता प्रतिपक्ष जूली और विपक्ष दल के विधायक सत्ता पक्ष पर जनहित के मुद्दों पर पूरी तरह आक्रामक नजर आए।
जूली बोले जिलों को लेकर मुद्दे पर आए प्रस्तावों को लेकर चर्चा कराए जाने के लिए अध्यक्षीय आसन से पहले ही व्यवस्था आ चुकी है। इसलिए अब उस व्यवस्था को नहीं बदला जाना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने यह भी सुझाव दिया कि जिन जिलों और संभागों को लेकर याचिका लगी है, उन जिले और संभागों की वे चर्चा नहीं करेंगे लेकिन बाकी जिलों और संभागों पर तो विचार रखे ही जा सकते हैं। लेकिन, सत्तापक्ष की ओर से संसदीय कार्यमंत्री चर्चा नहीं कराए जाने पर अड़े रहे।
उन्होंने कहा कि सदन को सत्ता पक्ष गुमराह कर रहा है। प्रदेश की पर्ची वाली सरकार विपक्ष के सवालों से डरी घबराई हुई है, ऐसा लग रहा है कि सदन को कैप्चर करने की साजिश की जा रही है।उन्होंने कहा कि यह मुद्दा प्रदेश के लाखों लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है ।उन्होंने कहा कि जब डीग को 30 किलोमीटर और सांचौर जिला बन सकता हैं वही अलवर के तीन भाग होकर 3 जिले बन सकते हैं तो फिर दोहरे मापदंड यह सरकार अन्य जिलों पर क्यों अपना रही है।उन्होंने कहा कि सदन में सरकार के मंत्री और संसदीय मंत्री अध्यक्ष के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि सदन में संसदीय मंत्री बेवजह मंत्री को उकसाने का काम कर रहे हैं इन्हीं का विधायक सवाल पूछ रहा है, मंत्री जवाब नहीं दे पा रहा तो संसदीय मंत्री बीच में बेवजह दखल कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि मलाई की गर्मी भाजपा नेताओं के सर चढक़र बोल रही है।उन्होंने कहा कि देश और राज्यों की जीडीपी,महंगाई,बेरोजगारी पर नहीं बोलते आज डॉलर शतक की ओर जा रहा है लेकिन इस पर उनके पास एक शब्द भी बोलने को नहीं है।उन्होंने कहा कि हिंदू की बात करने वाले आज तक यह नहीं बता पाए कि महाकुंभ में कितने लोग मारे गए,कुंभ में क्या तांडव हुआ है, यह सार्वजनिक आंकड़ा नहीं लाया जा रहा,मृतकों की संख्या तक यह सरकार बता ही नहीं पा रही है, यह सरकार इस तरह व्यवहार कर रही है जैसे वैश्विक महामारी कोरोना में जब देश का प्रत्येक नागरिक एक दूसरे की मदद कर रहा था तब इस सरकार ने लाशों को लावारिश की तरह पानी में बहा दिया था।