जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित

District Environment Committee meeting held under the chairmanship of District Collector

अलवर ( वतन केसरी मनोहर लाल शर्मा राजस्थान प्रभारी)
अलवर । जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें उन्होंने जिले में वायु गुणवत्ता में सुधार, कचरे के समुचित निस्तारण आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने वन विभाग सहित संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि समन्वित प्रयास कर जिले में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करें जिसके धरातल पर बदलाव भी नजर आएं। उन्होंने डीएफओ अलवर को निर्देश दिये कि सिलीसेढ झील को वैटलैंड (रामसर) के रूप में अधिसूचित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सरिस्का टाइगर रिजर्व को प्लास्टिक फ्री टाइगर रिजर्व बनाने हेतु कार्य योजना बनाए। उन्होंने निर्देश दिये कि सरिस्का अभयारण्य में आरएसआरटीसी के माध्यम से ये व्हीकल यथाशीघ्र शुरू करावे। उन्होंने यूआईटी सचिव को सिलीसेढ झील व अन्य उपयुक्त स्थानों को चिन्हित कर एडवेंचर ट्यूरिज्म को प्रारम्भ करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये।
उन्होंने जिले की वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु विभागों द्वारा की जा रही कार्यवाही आदि की समीक्षा कर निर्देश दिये कि विभागीय फण्ड के साथ-साथ एनकेप के फण्ड का इसमें समुचित उपयोग करें। उन्होंने जिले की नगर निगम व नगर पालिकाओं के कचरे का विधिवत निस्तारण करने हेतु मौजूदा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि आवश्यकतानुरूप कचरा निस्तारण की क्षमता में वृद्धि के प्रस्ताव भी तैयार करें। उन्होंने डीटीओ व पुलिस को निर्देश दिये कि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें। इसी प्रकार उन्होंने निर्देश दिये कि मोडिफाइड व्हीकल पर डीजे माउंट कर उसका उपयोग करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सुनिश्चित करें कि रात्रि 10 बजे पश्चात संगीत आदि नहीं बजे।

Related Articles

Back to top button