मार्कंडेय महामुनि वाचनालय के २१ वें स्थापना दिवस पर भारी उत्साह

Huge enthusiasm on the 21st foundation day of Markandeya Mahamuni Reading Room

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी-भिवंडी पद्मशाली समाज व्दारा महामुनी भगवान मार्कंडेय महराज की जयंती के अवसर पर तथा पद्मानगर स्थित मार्कंडेय महामुनि वाचनालय के २१ वें स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाजबंधुओं को सम्मानित भी किया गया।भिवंडी पावरलूम औद्योगिक नगरी होने के नाते सभी प्रांत के लोग यहां आकर अपना रोजी रोटी कमाते है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से आए पद्मशाली समाज के हजारों की संख्या में लोग भिवंडी के विभिन्न इलाकों में रहते हैं। महामुनी भगवान मार्कंडेय महराज की जयंती के अवसर पर वाचनालय समिति द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति के संस्थापक संतोष मंजैय्या शेट्टी के मार्गदर्शन में भव्य कार्यक्कम का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गौड़ा लिंगम, डॉ. चेन्ना राजमल्लव्या और भूमेश सामलेटी को उनके परिवार सहित “पद्मतेजम” जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा समाज के उन डॉक्टरों, स्नातकों, वकीलों और अभियंताओं का भी विशेष सम्मान किया गया, जिन्होंने शैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने में वाचनालय समिति के अध्यक्ष श्रीनिवास बाले समेत ईश्वर पामू, आडेप श्रीनिवास, गौड़ा श्रीनिवास, कोंडा मोहन, किरण सामल और अन्य कार्यकर्ताओं ने विशेष भूमिका निभाई।कार्यक्रम में पूर्व विधायक रुपेश म्हात्रे, पूर्व उपमहापौर मनोज काटेकर, पूर्व नगरसेवक मदनबुवा नाईक, श्याम अग्रवाल, मुरली मच्छा, शशिलता शेट्टी, अखिल पद्मशाली समाज के अध्यक्ष पट्टाबत्तीनी रामकृष्ण, कोषाध्यक्ष येल्ले सागर, कोंका मल्लेशम और राजेश शेट्टी समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

Related Articles

Back to top button