Up news:वीडियो कॉल कर युवक ने खुद को मार ली गोली,मौके पर ही मौत
रिपोर्ट: अफताब आलम
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक शख्स ने फैमिली के साथ वीडियो कॉल पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वीडियो कॉल पर घरवाले उसे रोकते रहे लेकिन शख्स नहीं रुका. उसने अवैध तमंचे को अपने सीने में सटाकर गोली चला दी. गोली चलते शख्स धड़ाम से नीचे गिरा और सामने वीडियो कॉल पर चीख-पुकार मच गई,पूरा मामला अलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले त्रिवेणी नगर का है. जहां व्यापार में घाटा और बीमारी से परेशान 35 वर्षीय व्यापारी मुकेश श्रीवास्तव ने शराब के नशे में फैमिली ग्रुप पर वीडियो कॉल की और फिर तमंचे से गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली,वहीं, घटना के दौरान मृतक के भाई, बहन वीडियो कॉल पर चीख-पुकार कर उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन वो नहीं रुका और सबके सामने वीडियो कॉल पर खुद को गोली मार ली. गोली चलते ही मुकेश के हाथ से मोबाइल छूटकर गिर गया. गोली की आवाज सुनकर जब तक अगल-बगल के लोग उसके कमरे में पहुंचते तब तक बहुत देर हो चुकी थी. जानकारी अनुसार, मुकेश ने वीडियो काल पर मां का ख्याल रखने को अपने भाई बहनों से कहा और कहा कि वह अपने जीवन से तंग आ चुका है. उसके पास खुदकशी करने के सिवाय कोई दूसरा रास्ता नहीं है. दरअसल, मुकेश अपनी मां मृदुला के साथ त्रिवेणी नगर तृतीय में एक किराये के मकान में रहता था. हालांकि, वह मूल रूप से बाराबंकी के बबूरा का रहने वाले था.