जखनियां में अतिक्रमण पर चला रेलवे का बुलडोजर, अवैध दुकानों को किया गया जमींदोज, सामान समेंटते दिखें लोग
जखनियां, गाजीपुर। रेलवे प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जखनियां रेलवे क्रॉसिंग संख्या 11नंबर के पास अवैध रूप से बनाए गए पक्के दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि नई सड़क बनने के बाद सड़क किनारे एक माह पूर्व जमीन पर दर्जनों लोगों ने बिना अनुमति के पक्का निर्माण कर दुकानें खोल ली थीं।
रेलवे अधिकारियों के संज्ञान में मामला आते ही अतिक्रमणकारियों को तीन बार चेतावनी दी थी। इसके साथ ही दीवारों पर नोटिस भी चस्पा किया गया । बावजूद इसके जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो शुक्रवार सुबह 11 बजे रेलवे प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बुलडोजर चलवाया।
कार्रवाई के दौरान अवैध दुकानदार अपने सामान को इधर-उधर हटाते हुए नजर आए। मऊ रेलवे के आईओडब्लू दिलीप कुमार ने बताया कि रेलवे जमीन पर अवैध पक्के निर्माण की शिकायत मिलते ही जांच की गई और दो दिन पहले अंतिम नोटिस जारी किया गया था। तय समयसीमा में अतिक्रमण न हटाने पर यह कार्रवाई की गई।
रेलवे प्रशासन ने साफ किया कि भविष्य में भी ऐसे अवैध निर्माण पर इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस मौके पर आरपीएफ मऊ के उपनिरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, भुडकुड़ा पुलिस भी मौजूद रही।