Azamgarh news:उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में चलाया गया मतदान जागरूकता अभियान स्कूल के बच्चियों ने निकाली रैली लोगो को किया मतदान के लिए जागरूक
आजमगढ़:मेहनगर तहसील के अंर्तगत डिहा में उपजिलाधिकारी सन्त रंजन की अध्यक्षता में स्कूल के बच्चे एवं बच्चियों ने मतदान जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को किया जागरूक वही स्कूल के बच्चे एवं बच्चियों ने रैली निकाली और जो बाटे दारू और नोट उनको देना कभी न ओट के नारें भी लगाये यह अभियान डिहा बाजार तथा गाँव मे भी घुमाई गई इस अवसर पर स्कूल के प्रिसिंपल ,हेड मास्टर सहित गांव के सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे ।