भाजपा की आठ साल की उपलब्धियों से सपा बेहाल : केशव प्रसाद

[ad_1]

प्रयागराज, 26 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आठ साल की उपलब्धियों से सपा के गुंडे-बदमाश बेहाल हैं। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में राज्य में काम हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार की आठ साल की उपलब्धियों से सपा के माफिया-गुंडे और दंगाई बेहाल हैं। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि न मुस्लिम खतरे में है, न ही हिंदू। यहां सबका साथ, सबका विकास हो रहा है।

उन्होंने कहा कि ईद और रामनवमी पहले भी होती रही है और आगे भी होती रहेगी। 2027 में 2017 दोहराएंगे। पहले से ज्यादा सीटें जीतकर जनता के आशीर्वाद से सरकार बनाएंगे और जनता के लिए समर्पित रहेंगे।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने आगे कहा कि प्रयागराज के पौराणिक स्थल जो चिन्हित हो चुके हैं, उनका विकास किया जा चुका है। इसके अलावा पूज्य संत और प्रयाग के नागरिक जो बताएंगे, उन्हें पुनर्जीवित किया जाएगा। सरकार का खजाना प्रयाग और प्रदेश के विकास के लिए खुला हुआ है।

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर सीएम योगी समेत तमाम मंत्री विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं और उपलब्धियों की जानकारी भी दे रहे हैं।

इस पहल पर सीएम योगी का कहना है कि हमने उत्तर प्रदेश के विकास की नई तस्वीर पेश की है। आठ वर्ष पहले उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य कहलाता था, लेकिन आज यह देश की नंबर दो की अर्थव्यवस्था बन चुका है। आने वाले समय में यह नंबर एक की अर्थव्यवस्था बनेगा।

उन्होंने यह भी कहा है कि डबल इंजन सरकार ने किसानों, युवाओं और गरीबों के लिए कई कदम उठाए हैं। पहले किसान आत्महत्या करते थे, लेकिन हमने लघु और सीमांत किसानों की कर्ज माफी की।

–आईएएनएस

विकेटी/एबीएम

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button