आजमगढ़ में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला,मौके पर ही हुई मौत

आजमगढ़ जिले के कप्तानगंजथाना क्षेत्र के कोईनहा मोड़ के पास सीएनजी लदे ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया( A CNG laden truck crushed bike riders near Koinha Mod in Kaptanganj police station area of ​​Azamgarh district)इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।कप्तानगंज कस्बा निवासी आकाश उर्फ पांचू (22) मंगलवार की सुबह अपने साथी सुधाकर राम (24) के साथ बाइक से कोईनहां बाजार जा रहा था। बाइक सवार अभी कोईनहां मोड़ पर पहुंचे थे कि नया बाजार की तरफ से आ रहे सीएनजी लदे ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में आकाश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुधाकर घायल हो गया। सूचना पर कप्तानगंज थाने की पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजवाया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। आकाश पांच बहनों का इकलौता भाई था,पिता की डेढ़ साल पूर्व मौत हो चुकी है, जिसके बाद मां सतिया देवी कस्बा के अहरौला मार्ग पर फल की दुकान लगा कर परिवार का भरण पोषण कर रही थी। इकलौते पुत्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है,पुलिस ने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button