जौनपुर में संदिग्ध हाल में विवाहिता की मौत से मचा हड़कंप,पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सकरा में 27 वर्षीय विवाहिता की बुधवार की भोर में संदिग्ध हाल में मौत हो गई। परिवार के लोग शव का दाह संस्कार करने के लिए ले जा रहे थे, तभी मायके पक्ष के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया(A 27-year-old married woman died in suspicious condition in the early hours of Wednesday in village Sakra under Rampur police station area of Jaunpur district. The family members were taking the dead body for cremation, then on the information of the people of the maternal side, the police took the dead body into custody and sent it for postmortem) ससुराल पक्ष के लोगों ने छत से गिरकर मौत होने का दावा किया। ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि प्रीति सिंह (27) पत्नी राहुल सिंह बुधवार की भोर में लगभग तीन बजे बरसात होने के भय से अचानक छत से नीचे गिर पड़ीं। इससे उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। रामपुर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसकी जानकारी मायके पक्ष के लोगों को दी गई। कुछ देर के बाद मृतका के भाई अतुल सिंह पहुंचे। सहमति से शव दाह संस्कार करने वाराणसी ले जा रहे थे। इसी बीच भाई अतुल सिंह को कुछ संदिग्ध लगा। ऐसे में उन्होंने शव को पोस्टमार्टम करने की बात कहते हुए कंट्रोल रूम जौनपुर को फोन कर दिया। पुलिस ने शव को वापस मंगाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ मड़ियाहूं जोब सिंह व थानाध्यक्ष रामपुर चंदन राय मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ जोब सिंह व थानाध्यक्ष चन्दन राय ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। विवाहिता की शादी जून 2019 में हुई थी,