भदोही:शराब तस्करी में लिप्त दो अंतर्राज्यीय शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
शराब तस्करी में प्रयुक्त ट्रक वाहन सहित बरामदशुदा अवैध शराब की कुल कीमत लगभग 01 करोड़ 05 लाख रुपये
रिपोर्ट:अशरफ़ संजरी
भदोही। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन वाराणसी व पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर द्वारा अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद के रास्ते अवैध शराब/मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। आज 03.03.2024 को प्रातः स्वाट टीम व थाना औराई की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग के दौरान शराब तस्करों के वाहन का पीछा करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग कोठरा ओवरब्रीज के पास से व्यापक पैमाने पर अवैध शराब तस्करी में लिप्त गिरोह के 02 अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा शराब तस्करों के कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट लगे 10 पहिया ट्रक वाहन में कुल-775 पेटी (6957 लीटर) इम्पेरियल ब्लू (FOR SALE IN PUNJAB ONLY) व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब कीमती करीब 65 लाख रुपए*बरामद किया गया है। शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन सहित अवैध शराब की कुल कीमत लगभग 01 करोड़ 05 लाख रुपये है। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर वाहन मालिक व गिरफ्तारशुदा अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा-60/63 आबकारी अधिनियम व 419, 420 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया गया। बरामदशुदा शराब को तस्करों द्वारा पंजाब से लोडकर बिहार राज्य में महंगे दामों पर खपाने की योजना थी। पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करी में प्रयुक्त वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट का उपयोग करते थे। गिरफ्तारशुदा अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पूछताछ में खुले राज-
पूछताछ करने पर गिरफ्तारशुदा शराब तस्करों ने बताया कि हम लोग वाहन मालिक से गाड़ी लेकर उनके द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचा देते हैं। उसी के साथ मिलकर हम लोग अपने आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ व ज्यादा पैसा कमाने के लिए पंजाब से अंग्रेजी शराब को वाहनों में लोडकर बिहार राज्य में महंगे दामों पर बेचने का काम करते हैं। शराब बिक्री के पश्चात जो पैसा कमाते है उसे आपस में बांट लेते है। पुलिस को चकमा देने के लिए हम लोगों द्वारा शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट का प्रयोग करते हैं।
गिरफ्तारशुदा अंतर्राज्यीय शराब तस्करों का नाम व पता
1.संदीप पुत्र स्व0 जिले सिंह निवासी ग्राम बबैल थाना पानीपत जिला पानीपत (हरियाणा) उम्र करीब 40 वर्ष। 2.संदीप कुमार पुत्र स्व0 सुखबीर सिंह निवासी ग्राम बबैल थाना जिला पानीपत (हरियाणा) उम्र करीब 32 वर्ष वांछित वाहन स्वामी का नाम व पताविजय पुत्र हरिराम निवासी सवनिया, सधौरा जिला सोनीपत हरियाणा।