धनतेरस और दीपावली को लेकर बरहज नगर में सजने लगी दुकान
विनय मिश्र,जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया। धनतेरस और दीपावली को लेकर बरहज नगर में जगह-जगह दुकान सजने लगी है नगर में प्रतिष्ठित पूजा पाठ संबंधित सामानों के लिए श्री राम पूजा घर, पर पूजन संबंधित सारी सामग्रियां उपलब्ध कराती है धनतेरस और दीपावली के अवसर पर घर को सजाने के लिए सुंदर-सुंदर रेडीमेड फूल माला , गोमती चक्र ,कौड़ी, श्री यंत्र ,लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा, दक्षिणावर्ती शंख, तुलसी, रुद्राक्ष, स्फटिक ,मूंगा की माला एवं रंगोली बनाने के सारे सामान यहां तक की दीप जलाने के लिए दीपक भी उपलब्ध है नगर से लेकर देहात तक के लोग इस दुकान पर सामान लेने के लिए जमे रहते हैं। धनतेरस और दीपावली को देखते हुए यहां काम करने वालों की संख्या बढ़ा दी गई है। नगर में मिठाइयों की दुकान भी अब सजने लगी है त्योहारों को लेकर नगर में भीड़ बढ़ रही है । श्री राम पूजा घर के मलिक विशाल मिश्रा ने कहा कि
आम जनमानस के प्रेम एवं सहयोग , बराबर मिलता रहता है साथ है उन्होंने धनतेरस एवं दीपावली पर लोगों को शुभकामनाएं दी। भीड़ को ध्यान में रखकर स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है।