धारावी बचाव आंदोलन की ओर से तीव्र आंदोलन की चेतावनी के बाद डीआरपीपीएल का भूमि पूजन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया

DRPPL's ​​bhoomi pujan program cancelled after Dharavi Bachao Andolan warned of intense agitation

MumbaiNews :रिपोर्ट:अजय उपाध्याय

मुंबई :गुरुवार की सुबह 10.30 बजे डीआरपीपीएल ने आरपीएफ ग्राउंड, रेलवे कॉलोनी, माटुंगा, में भूमिपूजन कार्यक्रम किए जाने की तैयारी की थी । किंतु धारावी बचाव आंदोलन द्वारा तीव्र आंदोलन की चेतावनी के बाद डीआरपीपीएल ने भूमि पूजन कार्यक्रम रद्द कर दिया है।बता दें कि धारावी बचाव आंदोलन ने समय-समय पर विभिन्न आंदोलनों के माध्यम से धारावी पुनर्विकास परियोजना के प्रति कई उचित मांगें की हैं। इन मांगों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर इस फर्जी योजना की आधारशिला रखी जा रही है.इस परियोजना के मास्टर प्लान की घोषणा नहीं की गई है। धारावी में पात्रता की शर्त को रद्द करने और मकान के बदले मकान और दुकान के बदले दुकान की धारावी में ही मिले इसका सरकारी आदेश तक नहीं आया है । इसके अलावा धारावी के अधिकांश लोगों को अयोग्य घोषित करने और उन्हें धारावी से बाहर निकालने और धारावी के स्थान पर एक और बीकेसी स्थापित करने की एक चाल है।इस योजना का भूमि पूजन कार्यक्रम जिसे अडानी सरकार की मदद से सफल होने का सपना देख रहा है उसे रद्द करने की मांग को लेकर बुधवार को लेबर रेस्टोरेंट के सामने, माटुंगा लेबर कैंप, मुंबई – 19 यहां सांकेतिक उपवास रखा गया, हालांकि इस भूख हड़ताल को देखते हुए डीआरपीपीएल ने भूमि पूजन कार्यक्रम रद्द कर दिया है, भविष्य में जब भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तो पूरी ताकत से इसमें बाधा डाली जाएगी ऐसी चेतावनी सांसद अनिल देसाई ने बोलते हुए डीआर पीपीएल प्रशासन को दी है।बुधवार के सांकेतिक भूख हड़ताल कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक बाबूराव माने. कामगार पार्टी के राजेंद्र कोर्डे, साम्या कोर्डे, आम आदमी पार्टी के वकील संदीप कटके, पॉल राफेल एनसीपी-एसपी के उल्लेश गजाकोश, हलीमा अंसारी सीपीआई के कॉमरेड। नसीरुल हक, सीपीएम के वसंत खंडारे, शैलेन्द्र कांबले कांग्रेस के अब्बास हुसैन, दीपक खंडारे के साथ सामाजिक कार्यकर्ता अनुराधा साल्वी सहित सभी प्रमुख राजनीतिक दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button