मारपीट में एक व्यक्ति की हुई मौत ।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया। बरहज
थाना क्षेत्र के देईडिहा निवासी रामप्यारे की पत्नी सुशीला अपने गाय का दूध निकल रही थी तभी उनके पड़ोसी की गाय उनके गाय के पास जाकर उनके घर लड़ने लगी जिससे उनकी पत्नी को चोट लग गया इस बात को लेकर सुशीला के पति राम प्यारे अपने पड़ोसी से पूछने चले गए की आप अपनी गाय क्यों छोड़े है इसी बात को लेकर कहां सुनी होने लगी धीरे-धीरे दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और कहां सुनी होते होते मामला मारपीट में बदल गया इस मारपीट में राम प्यारे 50 पुत्र स्वर्गीय पुर्णवासी व रामप्यारी की बेटी बबीता 20 गंभीर रूप से घायल हो गए घायल अवस्था में स्वजन दोनों को सीएचसी पहुंचाया जहां पर रामप्यारे की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने हालत बिगड़ते देख सोमवार को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया अभी यह लोग चौरी चौरा के समीप ही पहुंचे थे कि मंगलवार की सुबह लगभग 4:00 बजे रामप्यारे की रास्ते में ही मृत्यु हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।