बाबा काशी विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा की प्राण प्रतिष्ठा को 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में किए गए आयोजन
श्री मां सप्तश्रृंगी माता मंदिर ट्रस्ट एवं मां अन्नपूर्णा और बाबा काशी विश्वनाथ धाम गोपाल नगर लालबाग में बाबा काशी विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा की प्राण प्रतिष्ठा को 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में और श्रावण मास के चलते
अखण्ड रामायण का पाठ शिव भजन मंडल कि उपस्तिथि में समिति द्वारा किया गया साथ ही रविवार सुबह कलश यात्रा भी निकाली गई और 11 बजे बड़े धूम धाम से भोले बाबा की बारात निकाली गई जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं बच्चे गरबे की धुन और गीत संगीत पर नाचते हुए नजर आए बारात मन्दिर में पहुंचने के बाद बाबा भोले नाथ और माता पार्वती का रितिरिवाज पूर्वक विवाह किया गया साथ ही पूजा अर्चना भी की गई जिसका लाभ वहा मौजूद सभी श्रद्धालुओ ने लिया एवम दर्शन किए
अतः महाआरती कर कन्या भोज करवाकर श्रद्धालुओ को भंडारे की प्रसादी का लाभ दिया गया
कार्यक्रम में भाजपा विधायक अर्चना चिटनिस, रुद्रेश्वर एंडोल,पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर,पार्षद मुन्ना यादव श्री मां सप्तश्रृंगी माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनारायण शर्मा,सचिव प्रवीण सोनवाने,कोशाअध्यक्ष विजय भावसार समस्त कार्यकर्ता प्रकाश तिरमारे,विक्की मिश्रा,आशीष संत,मोनू ठाकुर,बाबूलाल वर्मा,दीपेश सोनवाने,सागर कार्ले आदि गण और महिला गण उपस्थित थे।रक्षा बंधन के उपलक्ष में सोमवार दिनांक 19/07/2024 के दिन मन्दिर में श्रद्धालुओ द्वारा छप्पन भोग का भोग लगाया जाएगा।
बुरहानपुर से रूपेश वर्मा की खास रिपोर्ट