आजमगढ़:श्री दुर्गा जी मंदिर पर आयोजित सात दिवसीय श्री राम कथा,श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन
Azamgarh: Seven days Shri Ram Katha, Shri Hanuman Chalisa Path organized at Shri Durga Ji Mandir
रिपोर्ट:अमित सिंह
मेंहनगर (आजमगढ़ ) : तहसील क्षेत्र के ग्राम गौरा स्थित श्री दुर्गा जी मंदिर पर आयोजित सात दिवसीय श्री राम कथा , श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन के अवसर पर प्रथम दिवस श्री दुर्गा जी मंदिर से एकत्रित सैकड़ो महिलाओं व पुरुषों ने कलश लेकर श्री महामंडलेश्वर धाम गौरा के लिए निकल कर श्री महामंडलेश्वर स्थल गाजे बाजे के साथ पहुंचे जहां पर बीच-बीच में जय श्री राम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया।
महादेव स्थल पर पातालपुरी शिवलिंग पर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना व आरती के बाद महिला व पुरुषो ने शिवसरोवर से कलश उठाकर लिए माता जी की गीतों के बीच श्री दुर्गा मंदिर गौरा पहुंचे जहां विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना के बाद कथा व्यास पंडित कौशल किशोर ने बताया कि यह राम कथा रविवार को शाम 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक चलेगा , तथा आगामी 18 मई को समापन के पश्चात 19 मई को विशाल भंडारे का आयोजन होगा ।
इस मौके पर ओंकार सिंह, अरुण सिंह राबिन सिंह जितेंद्र सिंह, राजकुमार जायसवाल, विनय सिंह ,शिवपाल सिंह ,सुनील सिंह ,वीरेंद्र सिंह, सतीश सिंह, धीरज तिवारी, राधेश्याम सिंह ,विपिन कुमार सिंह सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।