आजमगढ़:आइस्क्रीम विक्रेता की कार से टक्कर के बाद उपचार के दौरान मौत
रिपोर्ट: शिवम सिंह
मार्टिनगंज/ आजमगढ़:बरदह थाना क्षेत्र के महुजा नेवादा ग्राम निवासी जगधारी गौतम पुत्र राजाराम उम्र 54 वर्ष जो ठेले पर आइसक्रीम बेचकर अपने परिवार का जीवन यापन करता था आज मंगलवार दोपहर में करीब 1:50 पर अपने घर से मौहुजा मोड पर बर्फ का ठेला लेकर पहुंचा ही था तभी पीछे से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मारा जिससे जगधारी बुरी तरह घायल हो गया जहा स्थानीय लोगों की मदद से उसी पिकप गाड़ी से मार्टिनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिसे डाक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया। जिसपर वाहन चालक ने मौका देख अपना पिकप गाड़ी मौके पर छोड़ फरार हो गाड़ी नम्बर UP50 CT 8429 है। जहां घटना की सूचना मिलते है पुलिस मौके पर पहुंच कर डेथ बॉडी को अपने साथ ले गई वहीं जगधारी के मरने की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। बतातें चले ग्राम महुजा नेवादा निवाशी मृतक जगधारी गौतम के पास चार बच्चे हैं जिसमे तीन पुत्र और एक पुत्री ।