आजमगढ़:चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
Azamgarh: One accused arrested with stolen motorcycle
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़:पुलिस के अनुसार एक जून को तहबरपुर थाना के उ0नि0 संतोष कुमार राय मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति मो0सा0 से आता दिखाई दिया, जिसे मौजूद पुलिस बल द्वारा रूकने हेतु ईशारा करते हुए रोकने का प्रयास किया गया, परन्तु वाहन चालक द्वारा अपनी मो0सा0 को दुसरी दिशा में मोड़ कर भागने लगा की पुलिस द्वारा पीछा करके पकड़ लिया गया । पकड़े हुए व्यक्ति के पास से एक अदद चोरी की मो0सा0 सुपर स्पलेण्डर बरामद हुआ जिस पर आजमगढ़ का नम्बर प्लेट लगा हुआ दिखा, नाम पता पूछे पर व्यक्ति द्वारा अपना नाम सुरेन्द्र यादव उर्फ ब्रह्मदेव यादव पुत्र राममनोहर उर्फ राममनोरथ यादव निवासी ग्राम रामपुर अरगुपुर कला थाना शाहगंज जनपद जौनपुर बताया, मौजूद पुलिस बल को शक होने पर कि उक्त व्यक्ति जौनपुर का रहने वाला रात को यहा आने का प्रयोजन पूछने पर सही उत्तर नही दे सका, जिससे काफी कड़ाई से पूछने पर बताया कि साहब यह मो0सा0 फरवरी महिने में ग्राम गोरारी खलीलपुर थाना क्षेत्र खेतासराय जौनपुर में एक शादी शमारोह में से चुराया था जिसको छुपा कर रखा था अब मामला शान्त होने की दशा में मो0सा0 को आजमगढ़ का नम्बर प्लेट लगाकर बेचने निकला था, ग्राहक सेट करके औने पौने दाम पर इसको बेच देता, मो0सा0 सुपर स्पलेण्डर जो चोरी का होना बताया गया जिसके नम्बर प्लेट को देखा गया तो नम्बर UP 50L 4899 प्लेट पर लिखा है, जिसके सम्बन्ध में पूछा गया तो बता रहा है कि साहब नम्बर प्लेट को मैने बदल दिया है ताकि कोई मुझ पर शक न कर सके जबकि इसका वास्तवित नम्बर UP 62BP 1141 है बताये गये नम्बर को जरियो ई चलान ऐप पर देखा गया तो वाहन का संख्याः- UP 62BP 1141 इन्जन नम्बरः-JA5EGJ9H29126 चेचिस नम्बरः- MBLJAR033J9H14608 वाहन स्वामी का नामः- मुंद्रिका मौर्य पुत्र अश्वनी कुमार निवासी गथना नरौली जनपद जौनपुर मो0नं0 812720xxxx माडल सुपर स्पलेण्डर आना प्रदर्शित हुआ । तथा मो0सा0 के निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त पकड़ गये व्यक्ति द्वारा मो0सा0 के चोचिस नम्बर व इन्जन नम्बर को भी खुरूच कर मिटाने का प्रयास किया गया था । बाद होने इत्मिनान की उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा चोरी की मो0सा0 को कब्जा पुलिस में लिया गया तथा उक्त मो0सा0 की तस्दीक हेतु जरिये उचित माध्यम थाना खेता सराय से सम्पर्क किया गया तो ज्ञात हुआ की उक्त मो0सा0 की चोरी का अभियोग पंजीकृत है । आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना खेता सराय जनपद जौनपुर को अवगत कराया गया । तत्पश्चात गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।