Azamgarh :छेड़खानी करने वाला 01 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
छेड़खानी करने वाला 01 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
वादी ने थाना जहानागंज पर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 13.01.25 को एक बाल अपचारी मेरी नाबालिक लडकी द्वारा रास्ते मे रोक कर छेड़खानी करना और अश्लील बातें करना व पीड़िता को धमकाना की किसी को बताओगी तो तुम्हारे चेहरे पर तेजाब फेंक दूँगा और जला दूँगा के सम्बन्ध में पर मु0अ0सं0-15/2025 धारा -74/296/352/351(2) BNS व 7/8 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 शिवम त्यागी द्वारा सम्पादित की जा रही है । आज मंगलवार को उ0नि0 विनय कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित एक बाल अपचारी थाना जहानागंज आजमगढ़ को धनहुआ रोड एसकेडी ब्रीक्स फैक्ट्री के पास से समय करीब 08.40 बजे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।