आजमगढ़:मानक के विपरीत हो रहा कार्य ठेकेदार रामनयन यादव द्वारा कराया जा रहा रोड का घटिया निर्माण
Azamgarh: Work is being done against the standards, poor construction of road is being done by contractor Ramnayan Yadav
तहसील संवाददाता अमित सिंह
मेहनगर/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरा में इस समय गांव के रोड का पीचरोड का कार्य लगभग तीन किलो मीटर का कार्य कराया जा रहा है जिसमें घटिया निर्माण कार्य कराए जाने की सूचना मिली है इसकी जानकारी मिलने पर पूर्व प्रधान अरुण सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने इसका विरोध किया उन्होंने बताया की पीच रोड का निर्माण कार्य सही तरीके से नहीं हो रहा है रोड पर बिना धूल उड़ाए ही उस पर गिट्टी को बिछा दिया जा रहा है और डामर का भी मानक के अनुरूप नहीं प्रयोग किया जा रहा है जिससे पीच चिप्पी बनकर उखाड़ जा रही है इस प्रक्रिया से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है उन्होंने मीडिया के माध्यम से शासन से अपील की है की जो निर्माण हो रहा है वह मजबूती से हो और हो रहे पीच रोड निर्माण कार्य की जांच हो इस अवसर पर सतीश सिंह प्रमोद सिंह चंद्रेश राम दुर्गा मौर्या सर्वेश यादव रामकेश यादव आदि ग्रामीण लोग मौजूद रहे।