आजमगढ़:घर से गायब हुई वृद्धा का 13 दिन बाद सरपत के झुंड में मिला छत विछत कंकाल

Azamgarh: 13 days after missing from home, the skeleton of an old lady was found in a thicket of reeds

Dhanuta, aged about 60 years, wife of late Naresh, resident of Lahua Kala village, disappeared from her house on 20 April. After searching, the family also reported her disappearance in writing to the police station. On Friday evening, a skeleton with its head torn from the body was seen in a herd of deer near a pond, one kilometer away from the house. On receiving the information, the police of Devgaon Kotwali also reached the spot and the villagers gathered there.

 

बलरामपुर आजमगढ़ से बबलू राय

 

 

आजमगढ़ जनपद के देवगांव थाना कोतवाली अंतर्गत लहुआ कला गांव निवासिनी धनौता उम्र लगभग 60 वर्ष पत्नी स्वर्गीय नरेश अपने घर से 20 अप्रैल को कहीं गायब हो गई थी। खोजबीन के बाद परिजनों द्वारा इसकी गुमसूदगी की सूचना लिखित रूप से थाने पर भी दी गई थी। शुक्रवार की शाम को घर से एक किलोमीटर दूर पोखरे के पास सरपट के झुंड में एक छत विछत कंकाल दिखाई पड़ा जिसकी सूचना पर देवगांव कोतवाली की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और गांव वाले इकट्ठा हो गये। मौके पर पहुंचे धनौता के परिजनों ने कंकाल के पास मिले पतीली, थाली, कटोरी और गिलास तथा मौके पर पड़ी टूटी चूड़ी से पहचान अपनी मां धनौता के रूप में की। मृतका के बेटे शिवलाल ने बताया कि मां जब घर से निकली थी तो यह बर्तन उसके साथ में था। उसका दिमाग भी कुछ हल्का था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया मृतका के पास दो लड़के और तीन लड़की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button