Azamgarh news:स्वतंत्रता दिवस पर हीरक पदक से सम्मानित हुए जेल अधीक्षक डॉ शशिकान्त मिश्र
रिपोर्ट: विवेकानंद पांडे
दीदारगंज/आजमगढ़:दीदारगंज क्षेत्र के फुलेश गांव निवासी जेल अधीक्षक मेरठ डॉ शशिकान्त मिश्र को स्वतंत्रता दिवस पर प्रशंसा चिन्ह हीरक प्रदान किया गया। यह हीरक पदक महानिरीक्षक कारागार की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्हें सम्मान रूप प्रदान किया गया। जेल अधीक्षक डाक्टर शशिकान्त मिश्र को इससे पहले भी राज्यपाल , राष्ट्रपति, महानिरीक्षक जेल द्वारा उत्कृष्ट सेवा मेडल मिल चुका है। बंदियों के पुनर्वास एवं जेल सुधार की दिशा में जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्र के प्रयास काफी सराहनीय रहे हैं। हीरक पदक मिलने से उनके परिवार, शुभचिंतकों तथा जनपदवासियों में खुशी की लहर है। जेल अधीक्षक के छोटे भाई कृष्णकांत मिश्रा ने कहा कि आजमगढ़ जनपद के लिए बड़े हर्ष का विषय है कि बड़े भाई जेल अधीक्षक डाक्टर शशिकांत मिश्र को हीरक पदक से सम्मानित किया गया ।