माधुरी दीक्षित या आलिया भट्ट, कौन कर पाएगा मधुबाला के रोल के साथ…
Darlings’ fame director Jasmeet K Reen has informed that she will direct the biopic of Madhubala. As soon as the news came out, people started speculating which actress could get the role of Madhubala in the film. Some are saying that Alia Bhatt is the best candidate for the role, while others are lobbying for Madhuri Dixit and Kangana Ranaut. People are also talking about the names of Kirti Suresh, Yami Gautam, Mrinal Thakur, Tripti Dimri and Vamika Gabbi. One user even mentioned Pakistani actress Sajal Ali as the right one for the role of Madhubala.
A Reddit user shared photos of Madhuri Dixit, Kirti Suresh and Vamika Gabbi and wrote, ‘Actors who can do justice to Madhubala’s biopic.’ Another user writes, ‘I want this role to go to Vamik Gabbi. The third user wants to see the Pakistani actress in the role of Madhubala. He writes, ‘I know it’s not possible, but Sajal Ali. She looks like Madhubala.
डार्लिंग्स’ फेम डायरेक्टर जसमीत के रीन ने जानकारी दी है कि वे मधुबाला की बायोपिक को डायरेक्ट करेंगी. खबर सामने आते ही लोग कयास लगाने लगे कि फिल्म में मधुबाला का रोल किस एक्ट्रेस को मिल सकता है.कोई आलिया भट्ट को रोल के लिए मुफीद बता रहा है, तो कोई माधुरी दीक्षित और कंगना रनौत की पैरवी कर रहा है. लोग कीर्ति सुरेश, यामी गौतम, मृणाल ठाकुर, तृप्ति डिमरी और वामिका गब्बी के नाम पर भी चर्चा कर रहे हैं. एक यूजर ने तो पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली को मधुबाला के रोल के लिए सटीक बताया.
एक रेडिट यूजर ने माधुरी दीक्षित, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की फोटोज शेयर करके लिखा, ‘वे एक्टर्स जो मधुबाला की बायोपिक के साथ न्याय कर सकते हैं.’ दूसरा यूजर लिखता है, ‘मैं चाहता हूं कि यह रोल वामिक गब्बी को मिले.’ तीसरा यूजर पाकिस्तानी एक्ट्रेस को मधुबाला के रोल में देखना चाहता है. वह लिखता है, ‘मुझे जानता हूं कि यह मुमकिन नहीं है, पर सजल अली. वे मधुबाला जैसी लगती हैं।