आजमगढ़:डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ उबाल, समाजवादी महिला सभा ने SSP को सौंपा ज्ञापन

Azamgarh 1 August. Samajwadi Mahila Sabha has taken a decisive stand on the issue of dignity and respect of women. A delegation led by National General Secretary Sunita Singh handed over a memorandum to Senior Superintendent of Police Hemraj Meena and demanded strict legal action against the indecent remarks made on MP Dimple Yadav.

आज़मगढ़ 1 अगस्त। महिलाओं की गरिमा और सम्मान के मुद्दे पर समाजवादी महिला सभा ने एक निर्णायक रुख अपनाया है। राष्ट्रीय महासचिव सुनीता सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को ज्ञापन सौंपकर सांसद डिंपल यादव पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।डिंपल यादव केवल एक सांसद नहीं, बल्कि करोड़ों महिलाओं की प्रेरणा हैं—उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल नारी शक्ति पर सीधा आघात है। सुनीता सिंह ने इस टिप्पणी को सांप्रदायिक सौहार्द और महिला गरिमा दोनों पर हमला बताया। इस संघर्ष की बागडोर सिर्फ नेताओं ने नहीं, बल्कि समाज के विभिन्न तबकों की महिलाओं ने संभाली—जो यह साबित करता है कि यह आवाज़ व्यक्तिगत नहीं, सामूहिक चेतना का प्रतिनिधित्व करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button