आजमगढ़:चटाई की तरह उखड़ सकती है PWD की यह सड़क, घटिया सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध
आजमगढ़ जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण का मानक देखना हो तो पीडब्ल्यूडी तहसील मेंहनगर के ब्लॉक मुहम्मदपुर क्षेत्र के शिवराजपुर गांव आईए , जहां पीडब्ल्यूडी बिना धूल साफ किया ही नाम मात्र तारकोल गिरकर सड़क का मरम्मत कर रहा है
आजमगढ़ जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण का मानक देखना हो तो पीडब्ल्यूडी तहसील मेंहनगर क्षेत्र के मुहम्मदपुर ब्लॉक के शिवराजपुर गांव आईए, जहां पीडब्ल्यूडी बिना धूल साफ किये ही नाम मात्र का तारकोल गिरकर सड़क निर्माण मरम्मत कर रहा है,नियम के मुताबिक निर्माण से पहले सड़क की पूरी मिट्टी को साफ करने के बाद तारकोल गिराया जाता है इसके बाद मरम्मत तारकोल में गिट्टी मिलकर सड़क पर बिछाई जाती है,मगर यहां धूल मिट्टी से भरी सड़क पर काम तारकोल गिरने से सड़क बनने के साथ ही उजाड़ने लग सकती है, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है,आपको बता दे की आजमगढ़ वाराणसी हाईवे से शिवराजपुर गांव जोड़ने वाले 1 किलोमीटर लंबा संपर्क मार्ग काफी दिनों से क्षत्रिय ग्रस्त हो गया था इसकी मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा मरम्मत का रुपया प्रारंभ हुआ है जिससे सड़क के कुछ भाग पर लेपन कार्य तथा शेष पर गड्ढा मुक्त किए जाने का कार्य शुरू हुआ,लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है निर्माण के दौरान विभागीय इंजीनियर की मौजूद न रहने से ठेकेदार के अस्तर से मनमानी की जा रही है काम तरकुल गिरकर बिना धूल साफ किया गिट्टी बिछाई बिछा दी जा रही है सड़क पर बने गड्ढों को सही से भरा नहीं जा रहा है और पानी का भी उसमें यूज़ नहीं किया जा रहा है,गुड्डू, तबरेज आलम ,अखिलेश विश्वकर्मा, सुरेंद्र कुमार ,छेदीलाल, लइक अहमद ,रिजवान खान, शमशाद अहमद ,नसीम आदि का कहना है। सड़क को बिना लेवल किये ही रोलर चलकर सड़क दबा दी जा रही है जिससे के चलते यहां सड़क उभाड़ खाबड़ दिखाई दे रही है,सड़क पर ना तो मानक के अनुसार तारकोल डाला जा रहा है,और ना ही सफाई की जा रही है और ना ही मानक के हिसाब से गिट्टी डाली जा रही है, इसके चलते सड़क कभी भी चटाई की तरह से उखड़ सकती है,यही नहीं नियम अनुसार संबंधित इंजीनियर को साइट पर रहकर काम करना होता है मगर यहां इंजीनियर से साइट पर न रहने के चलते ठेकेदार मनमाने तरीके से अपना फायदा देखते काम कर रहा है,