घोसी तहसील मे स्थित दो दुकानों की हुई नीलामी
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी । घोसी तहसील सभागार में तहसील परिसर स्थित दो दुकानों एवं कैंटीन की नीलामी की प्रक्रिया तहसील घोसी के तहसीलदार डा. शैलेन्द्र चन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम तहसील परिसर स्थित दो दुकानों की नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई। इस नीलामी प्रक्रिया में 7 लोगो ने प्रतिभाग किया। नीलमी दूसरे राउंड में सर्वोच्च बोली विमल कृष्ण राय ने एक लाख पन्द्रह हजार रुपये लगायी। जिसके उपरांत कोई भी आगे बोली नहीं लगाया, तो सर्वोच्च बोली होने की वजह से दो दुकानों को विमल कृष्ण राय के नाम दर्ज कर दिया गया। तो वही कैंटीन की नीलामी प्रकिया आये हुए बोली कर्ताओ के बहिष्कार की वजह से नही हो सकी।
जिसमें दो दुकानों हेतु कुल 7 लोग भाग लिए।
जिसमें सबसे अधिक बोली विमलकृष्ण राय की एक लाख, पन्द्रह हजार रुपए रही, जिनको दो दूकान एक वर्ष के लिए प्रदान की गई।
परन्तु वहीं कैंटीन की नीलामी नहीं हो पाई।