मध्यप्रदेश के तहसील आठनेर के ग्राम सातनेर में लोकसभा सीट पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ
बैतूल तहसील आठनेर से अर्पण चिठोरे की खास रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के तहसील आठनेर के ग्राम सातनेर में लोकसभा सीट पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ है। धीमी रफ्तार के साथ शुरू हुआ मतदान दोपहर एक बजे तक बुथ क्रमांक 273 – 47,39% 274- 59,29% 275- 47,80%दोपहर में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम नजर आ रही थी मतदान
बढ़ाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और BLO साहित पंचायत कर्मी राजनीतिक दलों के द्वारा भरसक प्रयास किऐ गऐ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और पंचायत कर्मी द्वारा ग्रामीण लोगों के घर घर जाकर मतदाताओं को मतदान केंद्र पहुंचाया गया जिससे मतदाताओं की संख्या बढ़ती दिखाई दी
7:00 से 6:00 के बीच मतदाताओं की संख्या
बुथ क्रमांक 273-64,34%
274- 73,17%
275- 68,85%