भीषण गर्मी के प्रकोप से देश में मचा हाहाकार,आजमगढ़ में लू लगने से अधेड की मौत, पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा

Azamgarh: An elderly man died of heat stroke in the country, police took possession of the body and sent it to the PM

गंभीरपुर से पद्माकर मिश्रा की रिपोर्ट

गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बेलऊ गांव निवासी मेवा बिन्द 63 वर्ष पुत्र नन्हकू बिन्द की बुधवार की दोपहर मे लूँ लगने से मृत्यु हो गई।

 

 

 

जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बेलऊ गांव निवासी मेवा बिन्द 63 वर्ष पुत्र नन्हकू बिंद बुधवार की दोपहर में लगभग 12:00 बजे अपने घर से गांव में ही सिवान में अपने खेत में डाले गए धान का बीज देखने के लिए गया था जब वह काफी देर तक घर वापस नहीं पहुंचे तो परिवार के लोग काफी परेशान होकर उन्हें खोजने के लिए निकले और जब परिवार के लोग खेत पर पहुंचे तो देखा कि वह खेत में मृत पड़े थे।मृत पड़े शव को देख परिवार के लोग रोने लगे और लोगों की काफी भीड़ जुट गई ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पीआरबी 112 को और स्थानीय पुलिस को दी गई।

 

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक मेवा बिन्द के पुत्र महेंद्र बिंद नें गंभीरपुर थाने में तहरीर दी है।

 

 

गंभीरपुर थाना अध्यक्ष बसंत लाल ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टि या लू लगने से मौत हुई है बाकी पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा। मृतक के एक पुत्र का पिता था।

Related Articles

Back to top button