महिला आयोग की सदस्य का आरोप, हम पर किया गया हमला

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़:आजमगढ़:सिधारी थाने में एक व्यक्ति द्वारा राज्य महिला आयोग की सदस्य की गाड़ी पर हमला करने के मामले में एक नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।Azamgarh: A case has been filed against one named and one unknown person at Sidhari police station in connection with the attack on the car of a member of the State Women’s Commission. मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के रैदोपुर मुहल्ला निवासी प्रियांशु मौर्य ने सिधारी थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि शुक्रवार को जब वह अपने रिश्तेदार के यहां शादी में शरीक होकर लौट रहे थे तो उनकी गाड़ी पर नीबी गांव निवासी मनीष यादव द्वारा उनके साथियों द्वारा उनकी गाड़ी पर हमला किया गया है। इस मामले में पुलिस ने मनीष यादव व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं इस मामले में राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्य ने बताया कि राजनीतिक विद्वेष में उनकी गाड़ी पर हमला किया गया है। क्योंकि उन लोगों को मेरे उस गाड़ी में होने का अनुमान था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि प्रियांशु मौर्य द्वारा तहरीर दी गई थी। जिसमें उनके द्वारा अपने ऊपर हमला किए जाने की बात कही थी। उनकी तहरीर के आधार पर मनीष यादव और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।After registering the case, the police has started searching for the accused. Priyanshu Maurya, a resident of Raidopur Mohalla of Nagar Kotwali area, lodged a complaint at Sidhari police station that on Friday, when he was returning after attending a wedding at his relative’s place, his car was attacked by Manish Yadav, a resident of Neebi village, and his associates. In this case, the police have registered a case against Manish Yadav and unknown persons. In this case, State Women Commission member Priyanka Maurya said that her car was attacked due to political animosity. Because those people suspected that I was in that car. A case has been registered in this matter. In this case, SP City Shailendra Lal said that a complaint was given by Priyanshu Maurya. In which he had said that he was attacked. On the basis of his complaint, a case has been registered against Manish Yadav and an unknown person. Necessary action is being taken.

Related Articles

Back to top button