शरारती तत्वों द्वारा तोड़ी गई चहारदीवारी।

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
मदनपुर ,देवरिया। यह मामला मदनपुर थाने का बताया जा रहा है जहां पर शरारती तत्वों द्वारा चारदीवारी तोड़कर गिरा दी गई है
एक अधिवक्ता ने अपने गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया है की कुछ लोग प्रतिदिन झगड़ा करने के लिए कोई ना कोई बहाना लेकर उलझते रहते हैं थाने पर लिखित शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है।
मदनपुर थाना क्षेत्र के बरांव गांव के रहने वाले शुभम पाल पुत्र स्वर्गीय रामनयन पाल ने सोमवार को थाने पर गांव के कुछ शरारती तत्वों पर आरोप लगाते हुए बताया है की वे लोग प्रतिदिन पीड़ित से उलझते रहते हैं जिससे पीड़ित के जान माल का खतरा बना हुआ हैं। शिकायतकर्ता ने दिए गए आवेदन में बताया है कि मेरे साथ कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक मदनपुर गोरख सरोज ने बताया तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई किया जाएगा।



