आजमगढ़:छात्र के खाते से 27हज़ार रुपए की साइबर ठगी

रिपोर्ट: सुमीत उपाध्याय

 

अहरौला/आजमगढ़:थाना क्षेत्र के गहजी कलवरिया गांव निवासी शिवम चौबे पुत्र महेंद्र चौबे वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय(बीएचयू) का छत्र है बीते 1मार्च को उसके मोबाइल फोन पर किसी व्यक्ति ने फोन किया फोन करके वाले ने बताया कि तुम्हारे पिताजी 3000 रूपए खाते में भेजवाये है गलती से 30 हजार ट्रांसफर हो गया है ₹3000 काटकर ₹27000 हमें वापस भेज दो छात्र विश्वास करते हुए बताए गए नंबर पर₹27000 वापस भेज दिया जब उसने अकाउंट चेक किया तो उसके खाते में कोई पैसा नही भेजा गया था तब छात्र को साइबर ठगी होने की जानकारी हुई छात्र शिवम के द्वारा रानी सराय साईबर थाना व अहरौला थाना व ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button