नरसिंहपुर: जेल प्रहरी पर अनैतिक संबंधों और परिवार से मारपीट के गंभीर आरोप
Narsinghpur: Serious allegations of immoral relations and family assault on jail guard
नरसिंहपुर। जिले में पदस्थ महिला जेल प्रहरी पर गंभीर आरोप लगे हैं। गोहलपुर, जबलपुर निवासी गोपीचंद कुशवाहा ने शिकायत में कहा है कि उनकी पत्नी रचना कुशवाहा, जो वर्ष 2016 से जेल विभाग में कार्यरत हैं, पिछले तीन वर्षों से उनसे बिना किसी सूचना के नरसिंहपुर में अकेले जेल क्वार्टर में रह रही थीं।
त्योहार के दिन चौकाने वाली घटना
गोपीचंद कुशवाहा का कहना है कि 11 मार्च 2025 को वे अपने बच्चों के साथ त्योहार मनाने नरसिंहपुर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी के क्वार्टर में एक अज्ञात व्यक्ति मौजूद था। जब उनके बेटे ने उस व्यक्ति से उसकी पहचान पूछी, तो उसने अभद्र भाषा में जवाब दिया और फिर मारपीट करने लगा। पिता-पुत्र के विरोध करने पर वह व्यक्ति हिंसक हो गया। पड़ोसियों से पूछताछ करने पर पता चला कि महिला जेल प्रहरी रचना कुशवाहा उक्त व्यक्ति को अपना मौसेरा भाई बताती थीं, जबकि वह पिछले तीन महीनों से उनके साथ रह रहा था।
थाने में भी सुनवाई नहीं
पीड़ित परिवार जब इस मामले की शिकायत दर्ज कराने नरसिंहपुर थाने पहुंचा, तो उन्हें कोई राहत नहीं मिली। फरियादी के अनुसार, महिला जेल प्रहरी रचना कुशवाहा वर्दी में थाने पहुंचीं और वहीं पिता-पुत्र को पीटने लगीं। इसके बावजूद, थाने के अधिकारियों ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की और इसे पारिवारिक मामला बताकर वापस भेज दिया।
घर तक पहुंची धमकियां
शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि जब वे अपने घर लौटे, तो उसी रात महिला जेल प्रहरी रचना कुशवाहा वर्दी में उनके घर पहुंचीं और दरवाजे पर लात मारकर गालियां देने लगीं। उन्होंने धमकी दी कि वे पूरे परिवार को झूठे मामलों में फंसाकर बर्बाद कर देंगी। इसके अलावा, कुछ अज्ञात युवकों ने फरियादी के घर पहुंचकर जान से मारने की धमकी दी। जब परिवार गोहलपुर थाने पहुंचा, तो वहां भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई और उन्हें लौटा दिया गया।
पीड़िता की गुहार
फरियादी की बेटी कामिनी कुशवाहा ने बताया कि नरसिंहपुर में भी उनके साथ मारपीट हुई और थाने में सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि उनकी मां ने खुद थाने में घुसकर उनके साथ मारपीट की, फिर जबलपुर में चार गुंडे भेजकर उनके पिता को जान से मारने की धमकी दिलवाई।
प्रशासन से न्याय की अपील
पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें अभी तक किसी भी थाने से न्याय नहीं मिला है। उन्होंने उच्च अधिकारियों से इस मामले में निष्पक्ष जांच और सुरक्षा की मांग की है। परिवार ने गुहार लगाई है कि उन्हें इंसाफ दिलाया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट