पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में निकल गया कैंडल मार्च

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के गोपालपुर विधानसभा अंतर्गत पटवध सरैया बाजार से श्रीनगर (सियरहां) बाजार तक शनिवार को शाम 6:00 बजे से मंडल अध्यक्ष बिलरियागंज रूद्रप्रकाश राय तथा सुनील चौहान के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। मंगलवार को अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकियों द्वारा मारे गए पर्यटकों के आत्मा की शांति के लिए स्थानीय लोगों ने एक कैंडल मार्च निकालकर अस्श्रुपुरित नेत्रों से श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस हमले में कई लोगों की जान चली गई थी और कई घायल हुए थे।
कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ने और शांति बनाए रखने की अपील की। इस दौरान लोगों ने हाथों और माथे पर काली पट्टी बांधकर हाथ में पाकिस्तान का पुतला और पाकिस्तान होश में आओ की तख्ती लिए हुए साथ में जलता हुआ कैंडल लेकर भारत माता की जय, पाकिस्तान होश में आओ के नारे लगाते हुए आतंकवाद के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। पाकिस्तान के पुतले के साथ यह कैंडल मार्च पटवध सरैया बाजार होते हुए श्रीनगर सियरहां बाजार तक पहुंच कर बाजार के चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। बिलरियागंज थाना प्रभारी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन लगा रहा। इस कार्यक्रम में बिलरियागंज मंडल अध्यक्ष भाजपा रुद्र प्रकाश राय, महंत राय,सुनील चौहान, हरिकेश गुप्ता,शुभम पासवान,मन्नू गौतम आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button