Azamgarh news:हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ पुत्र जीविका में गोठ पर बैठने वाली महिलाओं का पर्व
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:स्थानीय बाजार के पुराने चौक पर स्थित पक्के पोखरे पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पुत्र जीविका भूखने वाली महिलाओं ने विधि विधान के साथ गोठ पर बैठकर पुत्र जीविका पर्व से संबंधित पूजा अर्चना किया । और अपने पुत्रों के लिए लंबे आयु की कामना किया । इस मौके पर बिलरियागंज बाजार सहित पास पड़ोस और दूर दराज की महिलाएं भी अपने-अपने थार सजाकर पूजा से संबंधित सामान लेकर पक्के पोखरे पर आई थीं। और जगह-जगह आपसी तालमेल से टीम बनाकर बैठी थीं। जहां पुत्र जीविका से संबंधित मंत्र उच्चारण और गीत गाकर अक्षत मार रही थीं। साथ ही साथ इनके साथ में आए हुए छोटे-छोटे बच्चे बच्चियों पोखरे के चारों तरफ खेल कूद रहे थे जो अति रमडीय लग रहा था । वहीं छोटे-मोटे दुकानदार अपनी दुकान सजाकर पुत्र जीविका पर्व पर लगने वाले महिलाओं के मेले की शान बढ़ा रहे थे । दिन डूबते ही सभी महिलाएं अपना स्थान छोड़कर अपने-अपने घर के लिए प्रस्थान कर गई । दिलचस्प बात यह रही की यहाँ पर बिना पुलिस सुरक्षा के बिना प्राइवेट वॉलिंटियर के हर्षोल्लास के साथ और शांतिपूर्वक संपन्न हुआ पुत्र जीविका पर्व।