कुशीनगर:मुकम्मल हुआ कुरआन पाक,असात्ज़ा व लोगों ने पेश किया मुबारकबाद
बना 11 साल का बच्चा हाफिज़ कुरआन
कुशीनगर । तहसील पडरौना के अन्तर्गत बसहिया में स्थित मदरसा सीरा हौजियाअतिकीया नूरुल उलूम बसाया बनबीरपुर पोस्ट कठकुईया जिला कुशीनगर में मौलाना नासिर हुसैन निजामी साहब के द्वारा इम साल पांच हाफिजों की फराग़त हो रही है।ज़िला – पश्चिमी चम्पारण (बिहार)और यूपी मिलाकर पांचों बच्चों ने पुरे कुरआन पाक को हिफ्ज़ (याद) कर के अपने सीने को मुनव्वर व अपने मां-बाप का नाम रौशन किया है।क़ुरआन पाक की शान के साथ हाफ़िज़ होने के फायदे जो दुनिया आखिरत मे काम आने वाली है। इलम दिन सीखना फर्ज है हर मुसलमान पर कुरआन पाक देखना भी इबादत है मां की गोद बच्चे का पहला इसकुल होता है इस मौके पर मुबारकबाद पैश करतें हुए।जनाब इसलाम खां.साहब मुम्ताज अहमद मैनुद्दीन खां जमाल अहमद जफरुद्दीन सलीक सैफी सोहराब अंसारी इब्राहिम अंसारी मु सैफ अली अंसारी सभी लोगों ने उन बच्चों के लिए दुआएं की व अन्य लोग मौजूद रहे।