राजद के कुछ लोग जेडीयू के संपर्क में हैं : अशोक चौधरी

[ad_1]

पटना, 28 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को विपक्ष को लेकर कहा कि लोकतंत्र में उन्हें अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है। इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर विपक्ष सवाल नहीं उठाएगा, तो वो जनता के बीच में जाकर क्या कहेंगे। उन्हें भी तो अपना कोटा पूरा करना होता है, इसलिए वो लगातार सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं।

उन्होंने कहा कि ‘प्रगति यात्रा’ के तहत 50 हजार करोड़ की योजनाओं को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में घोषणा भी की थी कि अब 10 लाख अतिरिक्त रोजगार की सीमा भी बढ़ रही है, ताकि किसी को बेरोजगारी का सामना नहीं करना पड़े।

उन्होंने दावा किया कि चुनाव से पहले हमारी सरकार 12 लाख से अधिक लोगों को नौकरी देगी।

तेजस्वी यादव के बयान पर मंत्री अशोक चौधरी ने सवाल करते हुए पूछा कि छह महीने में अब कौन-सा मंत्रिमंडल का विस्तार होगा? अब सरकार के कार्यकाल में कितना ही समय बचा है?

उन्होंने विधानसभा चुनाव के संदर्भ में दावा किया कि राजद 20 से 25 सीटें से ज्यादा किसी भी कीमत पर नहीं ला पाएगी। इस बात को आप लिख लीजिए। मैं यह पूरे दावे के साथ कह रहा हूं। राजद में लोगों को इस बात का डर है कि कहीं आने वाले दिनों में इस पार्टी में तोड़फोड़ न हो जाए, क्योंकि कुछ लोग हमारे संपर्क में बने हुए हैं।

उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग लंबे समय से कह रहे हैं कि हमारी पार्टी समाप्त हो जाएगी। लेकिन, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। जितने लोग उनकी मीटिंग में जाते हैं, उससे कहीं ज्यादा लोग नीतीश कुमार को देखने के लिए आते हैं। राजद के लोग जितना ज्यादा जदयू पर हमला बोलेंगे, जदयू उतनी ही मजबूत होती जाएगी।

–आईएएनएस

एसएचके/एबीएम

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button