त्योहारो को लेकर एएसपी के नेतृत्व मे कोतवाली पुलिस ने नगर में किया पैदल मार्च।
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह अत्री के नेतृत्व में घोसी कोतवाली पुलिस ने कोतवाली से निकल कर पैदल मार्च कर नगर का भ्रमण कर लोगों से सौहार्द एवं शांतिपूर्ण ढंग से त्योहारो को मनाने की अपील किया। साथ ही लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील किया।
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह अत्री, सीओ दिनेश दत्त मिश्रा एवं कोतवाल मनोज सिंह के उपस्थिति में कोतवाली पुलिस नगर के स्टेशन रोड, बस स्टेशन, मधुबन मोड़, करिमुद्दीनपुर होते हुए विभिन्न सार्वजनिक स्थानों का भ्रमण करते हुए लोगो से सौहार्द ढंग से पार्वो को मनाने की बात कही। साथ ही चेताया की कोई भी नई परम्परा को कदापि न करे। साथ ही अफवाहों पर ध्यान न दे। कोई संदिग्ध दिखाई दे तो उसकी जानकारी तुरन्त प्रसाशन को दे। सोसल मीडिया पर सौहार्द बिगाड़ने वालों पर नजर रहेगी। उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही होगी।