बरहज तहसील मुख्यालय पर व समाधान दिवस का आयोजन।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।
बरहज तहसील में आज समाधान दिवस का आयोजन किया गया न्याय की उम्मीद लेकर फरियादियों ने अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत किया इस आयोजन में आज प्रभारी अपर जिला अधिकारी गौरव श्रीवास्तव ए एसपी भीम कुमार गौतम को फरियादियों ने अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत किया । अपर जिला अधिकारी गौरव कुमार श्रीवास्तव ने संबंधित विभागों को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर कुल 30, मामले आए। राजस्व विभाग के 11 पुलिस विभाग के 11 विकास विभाग के दो खाद एवं रसद विभाग से 1 अन्य विभागों से पांच मामले आए जिसमें राजस्व से संबंधित दो मामलों का परित निस्तारण कर दिया गया शेष सारे विभागों के अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम, तहसीलदार अरुण कुमार नायब तहसीलदार रमेश चंद्रगुप्त ,रविंद्र कुमार मौर्य, सहित सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।