साजिश के तहत मेरे ससुर मुझे अपनी पैतृक संपत्ति से कर रहे हैं बेदखल’, महिला ने लगाई न्याय की गुहार
रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
आजमगढ़/बरदह
मुझे मेरे ससुर अपनी पैतृक संपत्ति से बेदखल करना चाहते हैं, ’ ये गुहार एक विवाहिता ने लिखित रूप मे आजमगढ के मुख्य दिवाणी न्यायाधीश से कोर्ट मे लगाई और रोने लगी। जिस पर लोगों ने उसे शांत कराया। मामला बरदह थाना क्षेत्र के अहिरौली गाव का है। गांव निवासिनी चंद्रप्रभा राय ने आजमगढ दिवाणी के मुख्य न्यायाधीश को लिखित पत्र व मुकदमा दायर करके कहा कि उसके ससुर विंध्यवासींनी राय उसे अपनी पैतृक संपत्ति से साजिश के तहत बेदखल करना चाहते हैं, जबकि उसके पति को अपनी हिस्से की छह बिघे जमीन लिख दी हैं। और कहा कि उसके ससुर हमेशा धमकाया करते है की मैं तुम्हें अपने पैतृक हिस्से से बेदखल कर दुंगा और कहते हैं कि यहां से भाग जाओ और प्रापर्टी लेने के चक्कर में मत पड़ो।अन्यथा जान से हाथ धो बैठोगी महिला का कहना है कि आये दिन परिवार वाले मुझे प्रताड़ित करते रहते है जिससे मैं अत्यंत अवसादग्रस्त महसुस कर रही हू और पीडिता की बेटी कीर्ती का कहना है की व खुद को असुरक्षित और असहज महसुस कर रही है इसलीये मेरी माँ ने मा. न्यायालय मे मुकदमा दायर कर न्याय की गुहार लगाई है।